logo

मोदरान के विद्यालय मे अल्पेश प्रथम, हेमंत द्वितीय व प्रीति राजपुरोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया राजकिय उच्च माध्यम

मोदरान के विद्यालय मे अल्पेश प्रथम, हेमंत द्वितीय व प्रीति राजपुरोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन का दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा

जगमालसिंह राजपुरोहित

जालोर/मोदरान। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन के छात्र अल्पेश पुत्र मला राम मेघवाल ने दसवीं परीक्षा में 78.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान व दुसरे स्थान पर हेमंत पुत्र रामरतन कुमावत ने 78.33 प्रतिशत अंक व तीसरे स्थान पर प्रीति राजपुरोहित सुपुत्री जगमालसिंह राजपुरोहित ने 76.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीनों छात्र-छात्राओ ने अपने परिवार तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है ।
इसी तरह इस वर्ष विद्यालय का दसवीं का परिक्षा परिणाम शानदार 95 प्रतिशत रहा। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर स्थानीय पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित की पुत्री प्रीति राजपुरोहित ने अपनी मेहनत से दसवीं कक्षा में 76.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
प्रीति राजपुरोहित ने बताया कि वह भविष्य में आई ए एस में प्रवेश लेकर देश सेवा का कार्य करना चाहती है । अल्पेश ने बताया की वह प्रशासनिक सेवा करना चाहता है व हेमंत कुमावत ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरु जनों को देते हुए सहपाठी साथियों को भी धन्यवाद दिया है ।

84
11932 views